जय जिनेन्द्र
अक्षय तृतीया जिनशासन के लिए पावन दिवस है , इस दिन वर्षीतप के महान तपस्वियों का इक्षुरस से पारणा होता है।
इस पावन दिवस के उपलक्ष में हमारी अपनी संस्था द्वारा आगामी शुक्रवार 10:05:2024 सुबह 10 बजे से इक्षुरस का वितरण गणेश टाकीज/रवींद्र सारणी क्रॉसिंग(जी सेंटर) के पास किया जाएगा।
सदस्यों के उत्साहवर्धन हेतु आप श्री की उपस्थिति प्रार्थनीय है।
आयोजक
श्री आत्म वल्लभ जैन सेवा मंडल
कोलकाता
Sugarcane Juice Distribution held on 10.05.24 at near Ganesh Talkies