Old Age Home Cloth Distribution

जय जिनेंद्र

आप सभी को सूचित करते हुए अत्यंत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि हमारे संस्था के मार्गदर्शक प्रेरणा स्रोत कार्य दक्ष मुनिवर श्री मोक्षानंद विजय जी महाराज साहब का जन्म दिवस आगामी 6 दिसंबर शुक्रवार 2024 को है। गुरुवार के जन्म दिवस के उपलक्ष में संस्था आगामी कुछ दिनों में नए व पुराने कपड़े अनेक अनाथ आश्रम वृद्धाश्रम मैं वितरित करने का कार्यक्रम रख रही है। साथ ही साथ अनेक जगह राशन भी हम प्रदान कर रहे हैं।

इस कड़ी में सर्वप्रथम रविवार दिनांक 1 दिसंबर 2024 को संस्था के सदस्य सुबह 7:00 बजे कोन-नगर स्थित सत्य भारती में जाकर यह सब सामान वितरित करने वाले हैं। इसके उपरांत हावड़ा मलिक फाटक स्थित बदामी देवी आश्रम में भी बच्चों को कपड़े वितरित करेगी। इस श्रृंखला में बीटी रोड सोदपुर स्थित महिला हॉस्टल में भी कपड़े विस्तृत करने का कार्यक्रम रखा गया है।

SAVJSM